Madhya Pradesh

ग्वालियरः विधानसभा अध्यक्ष तोमर आज खादी प्रदर्शनी सह एक्सपो का करेंगे उद्घाटन

ग्वालियर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज (रविवार को) ग्वालियर व शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सायंकाल 6 बजे ग्वालियर मेला परिसर में स्थित दस्तकारी हाट पहुँचकर मध्य भारत खादी संघ की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष तोमर प्रात: 10.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा शिवपुरी जिले के करैरा के लिये रवाना होंगे और वहाँ पहुँचकर बागेश्वर महाराज की कथा में शामिल होंगे। तोमर वहाँ से अपरान्ह 4.30 बजे वापस ग्वालियर पहुँचेंगे। इसके बाद सायंकाल 6 बजे मेला परिसर में पहुँचकर मध्य भारत खादी संघ की खादी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस खादी प्रदर्शनी में कश्मीरी वूलन के उत्पादों के साथ-साथ चीनी मिट्टी के बर्तन, आसाम टीक वुड का फर्नीचर, भदौई के कालीन, राजस्थान का मेटल क्राफ्ट, राजस्थानी अचार, पापड़, बंगाल की साड़ियां, लखनऊ का चिकन वर्क एवं जयपुर के कंगन का प्रदर्शन व विक्रय होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top