Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलेक्टर के निर्देश – रेलवे रैक से जिले के सभी वितरण केन्द्रों तक पहुँचे खाद

खाद वितरण एवं उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा

– कलेक्टर ने खाद वितरण एवं उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

ग्वालियर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे रैकों से आ रहे खाद का आवंटन जिले की सभी सहकारी समितियों (खाद वितरण केन्द्रों) को करें। ऐसी स्थिति कदापि न हो कि एक ही समिति को बार-बार खाद मिल जाए और कोई समिति खाद से वंचित रह जाए। सहकारी समितियों पर खाद पहुँचाने के साथ-साथ खाद का वितरण भी सुव्यवस्थित ढंग से कराएं। इसमें कोई ढ़िलाई न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को खाद वितरण एवं उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि खाद के लिये किसानों को लम्बी लाइन न लगानी पड़े, इसके लिए एमपी एग्रो कार्यालय में खाद वितरण के लिये तीन काउण्टर स्थापित किए जाएं।

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने किसानों को नैनो उर्वरक का उपयोग करने के लिये जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अभियान चलाकर किसानों को नैनों उर्वरक के फायदे बताएं। साथ ही एमपी एग्रो के माध्यम से नैनो उर्वरक वितरण के लिये तीन काउण्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद वितरण की समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिए कि जिले के किसी भी वितरण केन्द्र पर किसानों को खाद मिलने में दिक्कत न हो, इसके लिये कृषि, सहकारिता, खाद्य व विपणन संघ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार खाद वितरण केन्द्रों पर पहुँचें और व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाएं।

बैठक में धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन की स्थिति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार तथा उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला विपणन अधिकारी व जिला आपूर्ति नियंत्रक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जिले के किसानों को अब तक 41 हजार 248 मैट्रिक टन उर्वरक वितरित

ग्वालियर जिले में रबी फसलों के लिये किसानों को अब तक 41 हजार 248 मैट्रिक टन उर्वरक (यूरिया, डीएपी व एनपीके) वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में जिले में कुल 18 हजार 47 मैट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध हैं। राज्य शासन द्वारा उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में रेल की रैक भी उर्वरक लेकर ग्वालियर आ रही हैं। कृषि उप संचालक आर एस शाक्यवार ने बताया कि मौजूदा रबी मौसम में अब तक जिले के किसानों को 19 हजार 697 मैट्रिक टन यूरिया, 13 हजार 418 मैट्रिक टन डीएपी व 8 हजार 133 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है। जिले में वर्तमान में रबी फसलों के लिये 15 हजार 690 मैट्रिक टन यूरिया, एक हजार 385 मैट्रिक टन डीएपी व 972 मैट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। किसानों को सुगमतापूर्वक रासायनिक खाद जिले में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top