Madhya Pradesh

ग्‍वालियरः सनसनीखेज लूट का शातिर अपराधी अरुण चौहान पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

– सात घंटे के अंदर ही तीनों लुटेरे गिरफ्तार

भोपाल/ग्वालियर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में ग्वालियर में थाना महा‍राजपुरा एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्‍त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना महाराजपुरा एवं क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर के खिरिया मिर्धा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 9:00 बजे राम राजा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चाहत सोनी पुत्र पुष्पेंद्र सोनी को तीन लुटेरों द्वारा गोली मारकर लूटने के अपराधियों को रविवार हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। घटनास्‍थल की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्‍थल से एक 32 बोर की पिस्टल, 3 जिंदा राउंड, एक खाली खोखे एवं एक अपाचे मोटर साइकिल को बरामद किया।

पुलिस टीमों का किया गया गठन

जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि राम राजा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चाहत सोनी पुत्र पुष्पेंद्र सोनी को तीन लुटेरों द्वारा गोली मारकर लूटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर ज़ोन के आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्‍वालियर रेंज अमित सांघी एवं एसपी राकेश कुमार सगर ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एसपी सगर ने तुरंत पुलिस टीम का गठन करने और आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर एएसपी शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) शियाज़ के.एम., एएसपी अपराध/सीएसपी लश्कर आयुष गुप्ता और डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्‍द्र सिंह यादव ने पुलिस की टीमों का गठन किया।

पुलिस ने इस तरह की मामले की विवेचना

थाना महाराजपुरा एवं क्राइम ब्रांच ने रविवार को सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर खिरिया मिर्धा सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी की। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश अरुण चौहान पुत्र नेत्रपाल सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी रूपाहाटी थाना अंबाह जिला मुरैना पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए ग्वालियर के जेएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। साथ ही पुलिस ने दो अन्‍य बदमाश प्रमोद पुत्र नरेंद्र सिंह तोमर 25 वर्ष निवासी उदर पुर पोरसा जिला मुरैना तथा राधा स्वामी उर्फ छोटू जाटव पुत्र राम अवतार 25वर्ष निवासी रामनगर पोरसा जिला मुरैना को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर आरोपी अरुण चौहान पर हत्या, लूट और डकैती जैसे एक दर्जन से अधिक अपराध कायम हैं। आरोपी प्रमोद पुत्र नरेंद्र सिंह तोमर 25 वर्ष निवासी उदर पुर पोरसा जिला मुरैना पर हत्या और लूट, तथा आरोपी राधा स्वामी उर्फ छोटू जाटव पुत्र राम अवतार 25 वर्ष निवासी रामनगर पोरसा जिला मुरैना पर भी लूट, हत्या एवं डकैती के मामले दर्ज हैं और उनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। लूट के आरोपियों को घटना के 6- 7 घंटे के भीतर ही पुलिस मुठभेड़ में पकड़े जाने पर समाज के सभी वर्गों ने ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top