– विधानसभा अध्यक्ष तोमर होंगे मीट के मुख्य अतिथि
ग्वालियर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सबसे पुराने पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में से एक ग्वालियर के डॉ भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की एलुमनी रविवार, 22 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही है। एलुमनी मीट का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा इस दिन प्रात: 11 बजे किया जायेगा।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अजय जैन ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस समागम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में पढ़े 1980 से लेकर वर्तमान तक के पास आउट छात्र-छात्राएँ शामिल होकर अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को पुनः जीवंत करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर