Madhya Pradesh

ग्वालियरः डॉ. अंबेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज की एलुमनी मीट आज

ग्वालियर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के सबसे पुराने पॉलीटेक्निक कॉलेज में से एक ग्वालियर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की एलुमनी मीट आज (रविवार को) आयोजित होने जा रही है। एलुमनी मीट का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा प्रात: 11 बजे किया जाएगा।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समागम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में पढ़े 1980 से लेकर वर्तमान तक के पास आउट छात्र-छात्राएँ शामिल होकर अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को पुनः जीवंत करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य कर रहें पूर्व छात्र-छात्राएं ग्वालियर आ रहे हैं।

एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र वार्ष्णेय और सचिव विजय याज्ञिक द्वारा बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों एवं शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय के प्रति समर्पण के भाव को व्यक्त करते हुये भविष्य में दिये जाने वाले सहयोग की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। एलुमिनी मीट के तहत शाम को पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top