Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले के किसानों का 30 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश के भ्रमण के लिये रवाना

किसानों का 30 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश के भ्रमण के लिये रवाना

– जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ग्वालियर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । मशरूम उत्पादन व समन्वित खेती की नई-नई तकनीकें सीखने के उद्देश्य से जिले के 30 किसानों का दल सोमवार को पाँच दिवसीय भ्रमण पर हिमाचल प्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्र सोलन के लिये रवाना हुआ। जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत ने मेला रोड स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र से हरी झण्डी दिखाकर किसानों के दल को हिमाचल प्रदेश के लिये रवाना किया।

कलेक्टर ने हिमाचल प्रदेश के भ्रमण पर जा रहे किसानों से कहा कि वे इस यात्रा के माध्यम से मशरूम उत्पादन के साथ-साथ सब्जी व फलों की उन्नत तकनीक सीखकर आएं। साथ ही उस तकनीक को अपनाकर स्वयं उन्नत खेती करें और दूसरे को भी सिखाएं। राज्य शासन की आत्मा किसान कल्याण योजना के तहत यह कृषक प्रशिक्षण दल हिमाचल प्रदेश के भ्रमण पर गया है। दल के रवाना होते समय कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, मलखान सिंह गहलोत व उदय कुमार आर्य भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top