दरंग (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पबितरा के पिकनिक स्थल पर आज एक हादसा हुआ, जहां हाडुक बील में गुवाहाटी का एक व्यक्ति डूब गया। व्यक्ति की पहचान हितेश दास (46) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हितेश दास गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके का निवासी है। यह घटना तब हुई, जब वह बील के किनारे दोस्तों के साथ पिकनिक मना रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे मरणासन्न अवस्था में बील से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है।
सूत्रों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश