Assam

तेंदुलकर की असम यात्रा को सफल बनाने में गुवाहाटी पुलिस की अहम भूमिका

गुवाहाटी, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मास्टर ब्लास्टर के नाम से विख्यात सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में असम भ्रमण किया था। उनकी यात्रा को सफलापूर्वक संपन्न कराने में सहायता निभाने के लिए लैंड स्केप सफारी नामक पर्यटन संस्था ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए एक पोस्ट शेयर कर गुवाहाटी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विशेष रूप से ट्रैफिक व्यवस्था के चलते तेंदुलकर की असम यात्रा बेहद शानदार होने की लैंड स्केप सफारी ने बात कही है। तेंदुलकर की असम यात्रा की सभी तरह की जिम्मेदारी लैंड स्केप सफारी ने निभाई।असम पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार काे एक बयान में बताया है कि गुवाहाटी के बोरझार हवाई अड्डा पर उतरने के बाद तेंदुलकर की सुरक्षा एवं यात्रा मार्ग की सुरक्षा की जिम्मेदारी गुवाहाटी पुलिस ने निभाई थी।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top