Assam

गुवाहाटी पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

गुवाहाटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह की तस्वीर।

– छह चोर गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद

गुवाहाटी, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तीन पुराने बाइक चोर समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार तीन चोरों की पहचान मोहम्मद अब्दुल हनीफ शेख (32, धुबड़ी), मोहम्मद रफीक अली (30, सोनतली, कामरूप) तथा मोहम्मद जाकिर हुसैन (27, बाघबर, बरपेटा) के रूप में हुई है। उनको गरचुक थाना टीम और पश्चिम जयंतिया हिल्स, मेघालय के एसओजी ने गिरफ्तार किया।

पकड़े गए व्यक्तियों के खुलासे के आधार पर गरचुक थाना टीम ने जोवाई, मेघालय में जाल बिछाया। इसके अनुसार, मेघालय में बांग्लादेश सीमा के पास मेघालय पुलिस की मदद से तीन अन्य शातिर बाइक चोर सह रिसीवर को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए रिसीवरों की पहचान डिबोर्मी अमरीनसोंग (26, पश्चिम जयंतिया हिल्स, मेघालय), टुनदाहुन मत्रा (25, पश्चिम जयंतिया हिल्स, मेघालय ) तथा रिमिकी सुचिआग (22, पश्चिम जयंतिया हिल्स, मेघालय) के रूप में हुई है।

बाद में गहन पूछताछ के बाद, एक चोरी की गई रॉयल एनफील्ड (एएस- 01एफजे- 7567) जोवाई बाईपास के एक गांव के अंदर से बरामद की गई। भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में मुक्तापुर थाना अंतर्गत कारखाना गांव से दो अन्य बाइकें बरामद की गईं। जिनमें एक बजाज एवेंजर (एएस- 01डीयू- 2357) और दूसरी रॉयल एनफील्ड (एएस- 01 एफई-3496) शामिल हैं।

जांच के दौरान, पकड़े गए आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में औजार और ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए। जिनमें, तीन मास्टर चाबियां, एक आयरन कटर हैंड- आरा शामिल है। आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top