Assam

गुवाहाटी-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस संशोधित समय पर चलेगी

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के स्पेशल ट्रेन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । ट्रेन संख्या 15648 (गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) एक्सप्रेस को 04 मार्च से संशोधित समय पर चलाने का निर्णय लिया गया है। गतिशीलता और यात्री सुविधा में बढ़ोतरी के लिए अद्यतन समय को निर्दिष्ट ठहरावों पर स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान में बताया है कि ट्रेन संख्या 15648 (गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) एक्सप्रेस साहिबगंज स्टेशन 06:46 बजे पहुंचेगी और 06:51 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कहलगांव 07:28 बजे पहुंचेगी और 07:30 बजे रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन भागलपुर स्टेशन 08:30 बजे पहुंचेगी और 08:40 बजे रवाना होगी; सुल्तानगंज स्टेशन 09:03 बजे पहुंचेगी और 09:05 बजे रवाना होगी; बरियारपुर 09:24 बजे पहुंचेगी और 09:26 बजे रवाना होगी; जमालपुर जंक्शन 09:41 बजे पहुंचेगी और 09:51 बजे प्रस्थान करेगी; अभयपुर 10:10 बजे पहुंचेगी और 10:13 बजे प्रस्थान करने के बाद अपने अंतिम गंतव्य लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी।

यह उम्मीद की जाती है कि नई समय-सारणी से बेहतर ट्रेन परिचालन में मदद मिलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी अपनी यात्रा शुरू करने से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर वास्तविक समय के आधार पर ट्रेन की स्थिति और समय-सारिणी की जांच कर ले।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top