
हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप मे गुरुकुल कांगड़ी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर 5-1 से जीत दर्ज की। आज एएमयू अलीगढ तथा गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बीच वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम परिसर में खेले गये फाइनल मैच में पहला फील्ड गोल 12 वें और 17 वें मिनट में गुरुकुल टीम के फाहद ने गोल को स्कोर में बदलकर 2-0 की बढ़त बनाई।
मैच के 18 वें मिनट में अलीगढ़ को मिले पेनल्टी कार्नर को गोल मंे बदलकर धनंजय प्रजापति ने स्कोर 2-1 किया। इसके गुरुकुल को 40 वें, 56वें व 59 में मिनट में मिले मौके को टीम गोल में बदलकर अलीगढ से अंत में 5-1 से जीत गई। तीसरे स्थान के लिए महात्मा गांधी काशी यूनिवर्सिटी, वाराणसी तथा बैंगलोर सिटी के बीच प्रात मैच आरम्भ हुआ। जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले मंे बेंगलुरु सिटी ने पेनल्टी कार्नर को गोल मे बदलकर 1-0 से जीत दर्ज की। चैम्पियनशिप मे काशी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालयद्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति ने कहा कि खिलाड़ी के धैर्य की सबसे बड़ी परीक्षा खेल मे ंदेखी जाती है। विषम स्थिति में अन्य सहयोगी खिलाडियों को साथ में लेकर टीम कैप्टन जिस मनोयोग से खेलता है, वह काबिले तारीफ है।
कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने खिलाडियों को चैम्पियनशिप विजेता बनने तथा उनके परिश्रम की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष डॉ. अजय मलिक ने किया। कहा कि जीत-हार खिलाड़ी का सबसे बडा उपहार है। जो जीतता है, उसे अगले परिश्रम के साथ तैयार होना पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल मिश्रा तथा डॉ. धर्मेंद्र बालियान द्वारा किया गया।
इस अवसर प्रो. प्रभात कुमार, डॉ. अजेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह राणा, शेखर राणा, आयोजन सचिव दुष्यंत सिंह राणा, सह सचिव डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, गुरुकुल टीम मैनेजर अश्वनी कुमार, मंत्री, आर्य समाज गुरुकुल रमेश चन्द, डॉ. बिन्दु मलिक, डॉ. हिमानी शर्मा, अभिमन्यु राणा, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र, शिवा आदि उपस्थित रहे।
पारितोषिक वितरण में बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड गुरुकुल के रमनदीप व बेस्ट फारवर्ड का पुरस्कार गुरुकुल के नितीश भारद्वाज को मिला। बेस्ट फुलबैक का पुरस्कार बैंगलोर सिटी के अनन्त को मिला। अलीगढ टीम के ऑफिशियल अरशद महमूद तथा चिकित्सक प्रो. गुलाम सरबर हासमी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे यादगार आयोजन बताया। बैंगलोर सिटी के ऑफिशियल रामाचन्द्रन ने आयोजन को लाईफ ऑफ प्लेजर तथा यहां खेलने से प्राप्त प्रमाण पत्र जीवन के लिए विशेष महत्व रखेगा।
विजेता टीम के खिलाडि़यों को व्यक्तिगत गोल्ड तथा चैंपियन ट्रॉफी, उपविजेता टीम अलीगढ़ को ट्रॉफी तथा सिल्वर मेडल तथा बैंगलोर सिटी के खिलाडि़यों को कांस्य पदक प्रदान किये गये। चैम्पियनशिप मे इंटरनेशनल अम्पायर पंकज त्यागी तथा दीपक चन्द्र जोशी सहित नेशनल अम्पायर एवं टेक्निकल टीम के सदस्य मौ. जावेद, रूपिन यादव, इमरान, तिबियन खान, खालिद, सौरभ पटवाल, शशिकांत को भी सम्मानित किया। लाईव स्ट्रिमिंग के लिए ईयूएसआई टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सा सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उत्तराखंड प्रशासन के सहयोग के लिए सभी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
