Haryana

गुरुग्राम के ऋषभ त्यागी ने गांधी नगर में मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

फोटो नंबर-06: निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

-कर्णावती विश्वविद्यालय के यूनाइटेडवल्र्ड स्कूल ऑफ लॉ में हुई प्रतियोगिता

गुरुग्राम, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रतिष्ठित 37वीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया राष्ट्रीय अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय मूट कोर्ट प्रतियोगिता गुजरात के गांधीनगर स्थित कर्णावती विश्वविद्यालय के यूनाइटेड वर्ल्ड स्कूल ऑफ लॉ (यूडब्ल्यूएसएल) में संपन्न हुई।

इस तीन दिवसीय इस आयोजन में भारत भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों से 64 टीमों ने हिस्सा लिया। यह महत्वाकांक्षी कानूनी पेशेवरों के लिए अपने वकालत कौशल और कानूनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करने का एक मंच था। इस आयोजन में गुरुग्राम की स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के 3 कानून के विद्यार्थियों में ऋषभ त्यागी भी शामिल रहे। रेल मंत्रालय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट प्रवीण त्यागी के बेटे ऋषभ त्यागी के साथ रोहित यादव, चंचल शर्मा का इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका रही। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के वर्तमान चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश उज्जल भूयन ने उन्हें कम्पीटीशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। तीनों छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स को दिया, जिनके मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में वे इस मंच तक पहुंचे। भाजपा नेता प्रवीण त्यागी ने तीनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह गुरुग्राम जिला के लिए गौरव की बात है। स्टारक्स यूनिवर्सिटी के इन बच्चों ने वहां जाकर भाग किया और सर्टिफिकेट प्राप्त किया। उन्होंने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top