-सडक़ों की सफाई के साथ ही मलबे व कचरे का उठान करने के निर्देश
गुरुग्राम, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जोन-4 क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सडक़ों की पर्याप्त सफाई करने सहित मलबे व कचरे का उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बुधवार को निगमायुक्त ने स्थानीय राजीव चौक से निरीक्षण की शुरुआत की तथा सुभाष चौक, वाटिका चौक, बादशाहपुर, कादरपुर रोड़, एसपीआर, बादशाहपुर एमआरएफ सेंटर, बेगमपुर खटोला सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। वाटिका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ एसपीआर का निरीक्षण करने के दौरान निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश सफाई शाखा के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही यहां पर खाली जमीन में बनी झुग्गियों में कचरा अलगाव कार्य के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सफाई निरीक्षक से कहा कि वे यहां पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने, कचरे में आग नहीं लगाने संबंधी मामलों की निगरानी करें तथा अगर उल्लंघना पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करवाएं। इसके साथ ही बादशाहपुर एमआरएफ सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां पर भी सफाई बनाए रखने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि सडक़ों के किनारों, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में पड़े कचरे, मलबे तथा पॉलीथीन आदि को उठाया जाए, ताकि सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे। इसके अलावा, बादशाहपुर सब्जी मंडी में सभी दुकानदार अपने यहां डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें, ताकि इधर-उधर कचरा ना फैले। उन्होंने यहां पर खड़ी गार्बेज ट्रॉली को भी समय-समय पर खाली करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ट्रॉली के बाहर कचरा ना फैले। बेगमपुर खटोला में निगम की खाली भूमि को देखने के दौरान निगमायुक्त ने सहायक अभियंता से कहा कि वे इस जमीन की चारदीवारी कराकर इसे सुरक्षित करें। इसके साथ ही क्षेत्र में अगर कहीं पर सीवरेज व पानी की लीकेज है, तो उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, सहायक अभियंता आशीष हुड्डा, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा