Haryana

गुरुग्राम की युवती की नेपाल बॉर्डर पर मिली सिर कटी लाश

-लिव इन में रहते थे दोनों, बदनामी कराने का आरोप लगा की हत्या

गुरुग्राम, 1 मई (Udaipur Kiran) । यहां की 32 वर्षीय युवती की उत्तराखंड के खटीमा में नेपाल बॉर्डर के साथ लगते नाले में सिर कटी लाश बरामद हुई है। जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है, युवती उसके साथ लिव इन में रहती थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि सेक्टर-5 पुलिस थाना में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार भी किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुश्ताक अहमद (25) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से उत्तराखंड के सितारगंज गौरी खेड़ा का रहने वाला है। गुरुग्राम में रहकर टैक्सी चलाता था। मृतका की पहचान उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली पूजा (32) के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी। गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करती थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही युवती का सिर काटकर लाश नाले के पास फेंकी थी। सिर को प्लास्टिक के थैले में डालकर पानी में बहा दिया था। इस जघन्य अपराध को लेकर आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह कहीं ओर शादी कर रहा था। उसकी लिव इन पार्टनर युवती उसकी शादी का विरोध कर रही थी। इससे बिरादरी में उसकी बदनामी हो रही थी।

19 दिसंबर 2024 को गुमशुदगी की दर्ज कराई थी शिकायत

गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में 19 दिसंबर 2024 को पूजा की छोटी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पूजा की छोटी बहन ने पुलिस को बताया था कि पूजा शादीशुदा है। कैब चलाने वाले युवक मुश्ताक अहमद के साथ लिव इन में रह रही थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुश्ताक अहमद की तलाश शुरू की। वह पुलिस से बचता रहा, लेकिन जब उसके घर का पता लगा तो गुरुग्राम पुलिस ने उत्तराखंड की पुलिस के सहयोग से मुश्ताक को उसके घर से गिरफ्तार किया। उत्तराखंड के सितारगंज गौरीखेड़ा से गिरफ्तार हुए मुश्ताक अहमद ने पुलिस को पूछताछ में कहा है कि पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज बस में गुरुग्राम आने के दौरान हुई थी। पूजा भी उत्तराखंड की थी, इसलिए दोनों में जल्द ही दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद लिव इन में रहने का फैसला किया गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों ने लिव इन में रहने का निर्णय लिया। दोनों ने सितंबर 2024 में शादी भी कर ली थी।

मुश्ताक का कहना है कि वह अक्टूबर 2024 में पूजा को छोडक़र अपने घर सितारगंज चला गया था। वहां घरवालों ने उस पर शादी का दबाव बनाया। फिर उन्होंने रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लडक़ी से उसकी शादी करवा दी। आरोपी ने कहा कि जब पूजा को उसकी शादी का पता चला तो वह गुस्सा हो गई। उसने हंगामा करके पुलिस को शिकायत दी। पुलिस पूछताछ में मुश्ताक ने बताया कि वह 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया। वहां 16 नवंबर को घूमाने के बहाने पूजा को वह काली पुलिया के पास ले गया। वहीं पर उसने गला रेतकर पूजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका सिर काट दिया। सिर को प्लास्टिक के थैले में डालकर नाले में बहा दिया। उसके धड़ को कपड़े में लपेटकर नाले के पास फेंक दिया और अपने घर चला आया। जांच अधिकारी प्रमोद के मुताबिक नवंबर में युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके बाद उत्तराखंड के सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाला शव बरामद किया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top