Haryana

गुरुग्राम: युवाओं को सही मार्गदर्शन विश्व की जरूरत: शेफाली पांड्या

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम में गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित हमारी भावी पीढ़ी और उसका नवनिर्माण कार्यक्रम में मौजूद लोग।

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम में गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित हमारी भावी पीढ़ी और उसका नवनिर्माण कार्यक्रम में मौजूद लोग।

गुरुग्राम: युवाओं को सही मार्गदर्शन विश्व की जरूरत: शेफाली पांड्या

-ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हुआ गायत्री परिवार का कार्यक्रम

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गायत्री परिवार के तत्वावधान में शहर के ताऊ देवी लाले स्टेडियम में आयोजित हमारी भावी पीढ़ी और उसका नवनिर्माण कार्यक्रम में युवाआें व महिलाआें की समस्याआें व समाधान पर विचार किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार से जुड़ी और गायत्री विद्यापीठ की अध्यक्ष शेफाली पांड्या ने मार्ग दर्शन किया। इस मौके पर पूरे हरियाणा व दिल्ली एनसीआर से कई लोग पहुंचे थे।

मुख्य वक्ता शेफाली पांड्या ने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या युवाओं का सही मार्ग दर्शन न होना है। युवा वर्ग दिशाहीन हो रहा है। नशे की लत से नई पीढ़ी अपना लक्ष्य खो रही है। विश्व शांति का हमारा प्रयास हमेशा से रहा है। एेसे में नशे की लत युवाआें को बिगाड़ रही है। इस लत को देखते हुए हमने नशे के खिलाफ आठवां आंदोलन जारी किया है। नई पीढ़ी को ठीक करने का जिम्मा माता के ऊपर है। मां चाहे तो बच्चों को शुरू से ही एेसी शिक्षा दे कि वह बुराई की तरफ न जाकर अपने निर्माण में काम करें। इससे उनका विकास तो होगा ही साथ ही विश्व का कल्याण भी होगा। बच्चे गर्भ के समय से माता को पहचानते हैं। ऐसे में मां को यह जिम्मेदारी समझनी होगी की, उन्हें शिक्षित होना है। कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आईं दीना दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य है लोगों को जीवन में बड़ा बदलाव लाना। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारे प्रयासों से लोग बुराई का रास्ता छोड़ कर अच्छाई से जुड़ रहे हैं। गुरुग्राम डॉ. रेखा प्रकाश ने महिलाआें विकास को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष शेफाली पांड्या दीदी को मंत्र चादर व मोमेंटम दिया गया। इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद थे। साथ ही स्कूल के बच्चे, अधिवक्ता व राजनीतिक दलों से जुले लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों को प्रसाद दिया गया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top