-खेत से घर लौट रहा था 19 साल का पहलवान
-कोहरे के बीच गाड़ी की लगी टक्कर
गुरुग्राम, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोहना में सडक़ पार करते समय एक युवा पहलवान की गाड़ी की टक्कर लगने से मौत हो गई। वह खेत से घर लौट रहा था। कोहरे के बीच जैसे ही वह सडक़ पार करने लगा तो गाड़ी की उसे टक्कर लगी। जानकारी के अनुसार सिलानी गांव निवासी 19 वर्षीय पहलवान विवेक एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। विवेक के चाचा विनोद के मुताबिक रविवार की देेर रात वह खेत में पानी देकर घर लौट रहा था। कोहरा अधिक था। उसे कोई गाड़ी आती नहीं दिखाई दी। जब वह सडक़ पार कर रहा था तो एक गाड़ी की उसे टक्कर लगी। वह गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर ही गिर गया। दूसरी तरफ वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए। विवेक को परिजनों ने गुरुग्राम मेदांता मेडिसिटी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोहना थाना पुलिस भी इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सोहना थाना प्रभारी जसवंत सिंह के मुताबिक मृतक युवक के चाचा के बयानन पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि गाड़ी के बारे में कुछ पता चल सके।
(Udaipur Kiran) हरियाणा