Haryana

गुरुग्राम: याशिका धारीवाल ने कराटे में लगातार दूसरी बार जीता रजत पदक 

फोटो नंबर-02: मेडल जीतकर लौटी याशिका धारीवाल व कोच का स्वागत करते अकादमी संचालक।

-9 से 15 दिसंबर तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता

गुरुग्राम, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल कराटे प्रतियोगिता में गुरुग्राम की याशिका धारीवाल ने लगातार दूसरी बार रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया है। हरियाणा से एक मात्र खिलाड़ी याशिका गुरुग्राम की रहने वाली है।

इस प्रतियोगिता में याशिका ने अंडर-17 भार वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स कराटे-डू संगठन के महासचिव सिहान सुनील सैनी के मुताबिक इस राष्ट्रीय स्तर की स्कूल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा किया गया। इसमें देशभर से अलग-अलग भार वर्ग में 800 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। हरियाणा के 24 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लेकर 2 गोल्ड मेडल 2 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। याशिका के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि याशिका ने मार्शल आट्र्स में राष्ट्रीय स्तर पर अब तक में पांच स्वर्ण पदक व दो सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। साईं कराटे अकादमी सभी खलाडिय़ों ने ओर से कोच लकी मणिदास, विक्रम तिहाल और बृजभूषण कौशिक (बंटी), मेंबर व पदाधिकारी सुनील सोलंकी, पवन तंवर, राजेंद्र तंवर, ममता तंवर, सुमित बरमन, वसीम राजा, बलराम, प्रभु श्रीरंगल, अधीर मुखर्जी, रवि दत्त, संजीव, नारायण सिंह, पिंटू, दीपक कार्की, यशपाल कालसी, सूरज प्रकाश, दुष्यंत सैनी, अरुण नागर, पूर्व हरियाणा के स्पोट्र्स डायरेक्टर परसराम, जिला खेल अधिकारी संदीप, एईओ जगदीश अहलावत, राम सिंह, मनोज शर्मा, वेद प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, प्रधान दिनेश वशिष्ठ सेक्टर-5, प्रदीप गोदारा पूर्व सीडीओ ने याशिका को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top