Haryana

गुरुग्राम: यमराज ने जीवन बचाने के लिए सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने की दी सलाह 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते यमराज बने कलाकार।

-सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा माह 2025 के तहत किया गया जागरुक

-गुरुग्राम पुलिस ने एक कलाकार को यमराज बनाकर सडक़ों पर उतारा

गुरुग्राम, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर यात्रा करने और गाडिय़ों में सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस के यमराज भी सडक़ों पर उतरे और लोगों को जागरुक करते नजर आए।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम और रोड सेफ्टी ऑफिसर जगदीश बवेजा की सहायता से लोगों की सुरक्षा और जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत यातायात नियमों की जागरुकता का कार्यक्रम यमराज के रूप में कलाकार की सहायता से बादशाहपुर क्षेत्र एरिया और गुरुग्राम शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित कराया गया। इन सभी आयोजनों के दौरान यमराज की भूमिका निभा रहे किरदार ने आने- जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने बारे सचेत करते हुए जागरूक किया। इस दौरान करीब 250 हेलमेट पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाई गई।

यातायात पुलिस की इस अनूठी पहल पर लोगों ने खूब तारीफ और सराहना की। यमराज और यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बताया कि जान है तो जहान है। जल्दी से देरी भली दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करें। सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, उचित दूरी, नियंत्रित गति आदि यातायात नियमों की पालना करें। यमराज ने बताया कि आप सभी नागरिक यातायात नियमों की पालना करने के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझ्ंों। सडक़ सुरक्षा अभियान को कामयाब बनाने में अपना सहयोग दे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top