Haryana

गुरुग्राम: त्रुटियों को दूर करने के लिए और भी अधिक तेजी से होगा काम: डा. जयवीर यादव

फोटो नंबर-04: नगर निगम गुरुग्राम के जोन-2 के संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव।

-एचसीएस अधिकारी डॉ. जयवीर यादव ने जोन-2 के संयुक्त आयुक्त की संभाली जिम्मेदारी

-प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण सहित अन्य मामलों की ली जानकारी

गुरुग्राम, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के जोन-2 क्षेत्र में शुक्रवार को हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) अधिकारी डॉ. जयवीर यादव ने शुक्रवार काे संयुक्त आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल ली है। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में उन्हें जोन-2 की कमान सौंपी गई है।

जिम्मेदारी संभालते ही संयुक्त आयुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई व्यवस्था व अतिक्रमण कार्यों से जुड़े मामलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नागरिकों की प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने की दिशा में अब और भी अधिक तेजी से कार्य किया जाएगा, ताकि नागरिक समय पर अपना टैक्स जमा करवा सकें। इसके लिए जोन-2 क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, सेक्टरों, सोसायटियों व वाणिज्यिक क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में जोनल टैक्सेशन अधिकारी व उनकी टीम मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा संबंधी त्रुटियों को दुरुस्त करने के साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा स्वयं प्रमाणन भी कराएगी। नागरिक मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी भी कर सकेंगे, ताकि उन्हें निगम कार्यालय में ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कैंप आयोजन के लिए आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व गणमान्य नागरिकों की सहायता ली जाएगी।

सफाई व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे तथा संबंधित टीम के साथ समय-समय पर क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। क्षेत्र की सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों की प्रतिदिन सफाई हो। समय पर कचरा उठे, यही उनका प्रयास रहेगा। इसके साथ ही सडक़ों, फुटपाथों व मार्केट क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top