
-कैबिनेट मंत्री ने गांव फाजिलपुर झाड़सा में बूथ नंबर 364 में किया अपने मताधिकार का प्रयोग
गुरुग्राम, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम के अंतर्गत गांव फाजिलपुर झाड़सा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 364 में मतदान किया।
कैबिनेट मंत्री ने मतदान केंद्र में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राव नरबीर सिंह ने मतदान के उपरांत मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व धरातल पर उनके क्रियान्वयन में विश्वास जताया है। उसे देखते हुए यह कह सकते हैं कि 12 मार्च को जब जनता जनार्दन का फैसला आएगा। उसमें पूरे प्रदेश में पुन: एक बार कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों ने जो रफ्तार पकड़ी है। उससे यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सभी निकाय क्षेत्रों में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी।
(Udaipur Kiran)
