-आरोपियों के कब्जा से एक ऑटो रिक्शा, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व 900 रुपयों बरामद
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऑटो रिक्शा में सवारियां बिठाकर उसने लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया एक ऑटो रिक्शा, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व 900 रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी सेक्टर-4 में शिकायत देकर कहा था कि 23-24 अक्टूबर की रात को वह सेक्टर-4/7 चौक गुरुग्राम पर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था। तभी वहां पर एक ऑटो रिक्शा आया। उसने कहा कि राजेंद्रा पार्क जाना है तो ऑटो चालक ने कहा बैठ जाओ। जिस पर यह ऑटो में आगे बैठ गया। कुछ दूर चलने पर पीछे बैठे व्यक्तियों ने उसको पीछे से दबोच लिया और सुनसान एरिया में ले गए। वहां पर उससे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व नगदी लूट ली। फिर उसे ऑटो रिक्शा से उतारकर भाग गए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस चौकी सेक्टर-4 की पुलिस टीम ने लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को नर्सरी ग्राउंड शीतला कॉलोनी गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान राजू निवासी गांव जैनेरा जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम व अरुण निवासी गांव सनौडी जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम के रूप में हुई।
(Udaipur Kiran) हरियाणा