-कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई बाईक
-आरोपी से एक डंडा व छीनी हुई 11 हजार रुपयों की नगदी बरामद
गुरुग्राम, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मारपीट करके नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग की गई बाईक, एक डंडा व छीने हुए 11 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 20 नवंबर को थाना फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि 19 नवंबर की रात को गांव सैदपुर के नजदीक बाइक पर आए व्यक्तियों द्वारा उसके सिर पर चोट मारकर उससे नकदी छीन ली गई। इस शिकायत पर थाना फर्रुखनगर में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा प्रभारी सिकंदरपुर उप-निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस मामले में दो आरोपियों को फर्रुखनगर लिंक रोड से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान अनूप सिंह उर्फ छोटू व सचिन दोनों निवासी गांव जरारा जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई बाईक, एक डंडा व छीनी हुई 11 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा