हत्या में प्रयोग की गई एक बिजली की तार भी बरामद
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साथी कर्मचारी के साथ कहासुनी व गाली-गलौच होने पर उसकी बिजली की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक कर्मचारी के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई बिजली की तार भी बरामद की गई है।
पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर की पुलिस टीम को एक सूचना गांव खोह में एक व्यक्ति मृत पड़े होने के बारे में मिली। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था पड़ा मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिन्ट व एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद मृतक की बहन ने शव की पहचान अपने बड़े भाई पुष्पेन्द्र पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव नंगला मौलवी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में की। वर्तमान में वह गांव खोह में किराए पर रहता था। शिकायत के माध्यम से उसने बताया कि उसका भाई सेक्टर-3 आईएमटी मानेसर में स्थित एक कम्पनी काम करता था। गांव खोह में किराए पर रह रहा था। जिस कम्पनी में इसका भाई काम करता था। उसी कम्पनी में काम करने वाले तीन व्यक्ति भी उसके भाई के साथ उसके भाई के किराए के कमरे में रहते थे। पुष्पेन्द्र ने कई बार फोन पर बताया था कि उसके साथ कमरे पर रहने वाले उसके साथी छोटी-छोटी बातों पर इसके साथ झगड़ा करते हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। 10 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे उसके गांव में रह रहे उसके छोटे भाई ने उसको फोन करके बताया कि पुष्पेन्द्र उठ नहीं रहा है। उसने गांव खोह में अपने भाई पुष्पेन्द्र के किराए के कमरे पर आकर देखा तो इसका भाई कमरे में फर्श पर मृत पड़ा हुआ था। उसके गले व सिर पर चोट के निशान थे। उसके भाई के साथ रहने वाले व्यक्तियों ने इसके भाई से रंजिश रखते हुए उसकी हत्या की है। मृतक पुष्पेन्द्र की बहन द्वारा दी गई उपरोक्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में हत्या का केस दर्ज किया गया।
सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर थाना प्रबन्धक निरीक्षक देवेन्द्र की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले तीन आरोपियों को पॉवर हाऊस सेक्टर-3 आईएमटी मानेसर से काबू किया। आरोपियों की पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानन्द उर्फ बिल्लू, अजीत उर्फ बिन्नी सभी निवासी गांव गणेशपुर, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव खोह आईएमटी मानेसर के रुप में हुई।
(Udaipur Kiran) हरियाणा