Haryana

गुरुग्राम: यह केवल जन्मोत्सव नहीं, संविधान की भावना का उत्सव है: डीआर शेखर

गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित डा. बीआर अंबेडकर सभा की ओर से बाबा साहेब की जयंती समारोह में बोलते अतिथि व मंचासीन अन्य अतिथि।

-बाबा साहेब की जयंती समारोह में कही यह बात

-डॉ. बीआर अंबेडकर सभा सेक्टर-4 गुरुग्राम में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

गुरुग्राम, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती सोमवार को डॉ. बीआर अम्बेडकर सभा सेक्टर-4 गुरुग्राम की ओर से मनाई गई। कोर्ट परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर भीम केक काटा गया एवं भीम भंडारे का आयोजन किया गया।

डॉ. बीआर अम्बेडकर सभा के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह कदम बताया कि जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय संसद में अपर सचिव डीआर शेखर ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त सेवानिवृत आरसी सांखला, उपश्रमायुक्त दिनेश कुमार, गुरुग्राम के डीआरओ नरेश कुमार जोवल, सेवानिवृत आईआरटीएस डा. विरेंद्र ङ्क्षसह, डीडीए दिल्ली से सेवानिवृत निदेशक रामकिशन, उद्योगपति प्रेम सिंह सोलंकी, गुरुग्राम विवि में कानून विभाग की प्रभारी डा. रेनू चौधरी, विधि विभाग में प्रोफेसर डा. कैलाश कुमार ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता सभा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रिटायर्ड आईआरएस ने की।

मुख्य अतिथि डीआर शेखर ने कहा कि यह दिन केवल एक जन्मोत्सव समारोह नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की भावना का उत्सव है। संविधान की रचना में उनके योगदान के साथ-साथ आजाद भारत की संस्थाओं के निर्माण में जो उनकी शानदार सक्रिय भूमिका रही। सबल और सशक्त भारत के निर्माण में बाबसाहेब हम सबके प्रेरणापुंज हैं। डॉ. बीआर अंबेडकर जी वो शख्सियत थे, जिन्होंने भारत को उसका संविधान दिया। कोई भी देश बिना संविधान के बिना नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को भारतीय संविधान निर्माता और संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम रोल अदा किया, बल्कि समाज में दलितों/महिलाओं शोषितों एवं सभी वर्गों व पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई।

इस मौके पर सभा के मुंशी राम, बाबू शिवचरण, पूर्व प्रधान संत लाल जोतरिवाल, सभा प्रधान रतन सिंह बडगुजर, पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर परवाल, पूर्व महासचिव ओपी कायत, सभा के सदस्य कृष्णा मौर्या, सभा के पूर्व महासचिव जय भगवान, रिटायर्ड बैंक अधिकारी धर्मवीर सोरान, रण सिंह, डा. श्याम लाल, जगबीर फुलिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top