तहसीलदार शिखा गर्ग ने शिकायत निवारण के दिए निर्देश
गुरुग्राम, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । समाधान शिविर में शुक्रवार को 18 शिकायतों की सुनवाई की गई। तहसीलदार शिखा गर्ग ने जनसमस्याओं का निवारण करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में तहसीलदार शिखा गर्ग ने लोगों की शिकायतों को सुना और तत्काल उन पर उचित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में समाधान शिविरों के माध्यम से रोजाना जन शिकायतों का निवारण करवाया जा रहा है। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश हैं कि इन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाए। इसलिए किसी भी विभाग की शिकायत को पूरी गंभीरता से लेते हुए उसमें प्रभावी कार्यवाही करवाई जाती है।
शुक्रवार को समाधान शिविर में परिवार पहचान-पत्र, जमीन का मुआवजा, पुलिस विभाग से संबधित मामले, बिजली वितरण निगम, नगर निगम आदि से संबधित शिकायतों पर सुनवाई की गई। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. अनु, डीटीपी ऑफिस से योजना अधिकारी पुनीत छोंकर, एसडीओ देवेंद्र कुमार, एटीपी राहुल डाबरा, पुलिस विभाग से वेलफेयर ऑफिसर सुनील कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी पंकज इत्यादि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)