Haryana

गुरुग्राम: किशोर को शराब पिलाकर किया अपहरण, फिर कर दी हत्या 

-पुलिस को बसई के पास से मिला किशोर का शव

-आरोपियों का एक साथ उसका दोस्त बना और विश्वास में लेकर बुला ले गया

गुरुग्राम, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां एक किशोर को शराब पिलाकर अपहरण कर लिया गया। उसके बाद से बसई व द्वारका एक्सप्रेस-वे के बीच ले जाकर आपसी रंजिश के तहत उसकी पत्थर व लाठी डंडे मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उत्तर प्रदेश के जेवर से गिरफ्तार किया है।

देवीलाल कालोनी चर्च के पास रहने वाले 17 वर्षीय किशोर के अपहरण की सूचना 13 जनवरी को सेक्टर-9 पुलिस थाना में मिली। शिकायत में कहा गया कि 12 जनवरी की शाम घर से उसके बेटे पर्व उर्फ बड़ी का अपहरण कर लिया गया। उस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू की। पुलिस टीम द्वारा अपहरण किए गए किशोर की काफी तलाश की गई। बुधवार को पुलिस को गांव बसई के पास से किशोर का शव मिला। पुलिस ने शव मिलने के बाद केस में हत्या की धारा को शामिल किया। पुलिस थाना सेक्टर-9, अपराध शाखा सेक्टर-10 व अपराध शाखा सेक्टर-17 गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही एक नाबालिग आरोपी को जेवर (उत्तर-प्रदेश) से काबू करके गिरफ्तार किया।

नाबालिग आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों का एक साथी पर्व उर्फ बड़ी (मृतक) का दोस्त बन गया। उसको अपने विश्वास में ले लिया। 12 जनवरी 2025 को पर्व उर्फ बड़ी को शराब पिलाकर उसका अपहरण करके उसे बसई व द्वारका एक्सप्रेस-वे के बीच खाली जगह पर ले गए। आपसी रंजिश में वहां पत्थर व लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि मृतक किशोर पर्व के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा करने के सम्बन्ध में पहले भी तीन केस दर्ज हैं। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि आरोपी पर लूट, चोरी, झगड़ा करने के तीन केस गुरुग्राम में ही दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा किशोर के अपहरण की वारदात से सम्बन्धित कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। उसने गहनता से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top