
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया और प्लांट में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और कचरा प्रबंधन का कार्य कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।
बैठक के दौरान मंत्री ने कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निकाय मंत्री ने अधिकारियों से प्लांट की कार्यप्रणाली, मशीनों की स्थिति और कचरे के प्रोसेसिंग की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बंधवाड़ी प्लांट क्षेत्र के कचरा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसके कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को समन्वय बनाकर कार्य करने और आने वाली चुनौतियों का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे महानगर की स्वच्छता छवि बनाए रखने के लिए कचरा प्रबंधन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कचरा प्रसंस्करण तकनीक में अत्याधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाए। इस मौके पर गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
