Haryana

गुरुग्राम: लावारिस पशुओं पर लगाएं क्यूआर कोड : रेनू सोगन

फोटो नंबर-04: मानेसर नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करतीं आयुक्त रेनू सोगन।

-मानेसर निगम आयुक्त ने निगम क्षेत्र के अधीन गौशालाओं का दौरा किया

-यहां रहने वाली गायों के रख-रखाव, भोजन आदि की व्यवस्था का जायजा लिया

-मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास और गांव कासन गौशाला में निर्माण कार्यों की जानकारी ली

गुरुग्राम, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन ने गुरुवार को निगम क्षेत्र के अधीन आने वाली गौशालाओं का दौरा किया। गांव मानेसर की बाबा न्यारम दास गौशाला और गांव कासन की गौशाला का जायजा लिया। गायों के भोजन-पानी की व्यवस्था, उनके रख-रखाव और चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही नगर निगम द्वारा यहां करवाएं जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति भी मौके पर देखी।

निगमायुक्त रेनू सोगन ने गुरुवार को दौरे के दौरान नगर निगम के चीफ मेडिकल ऑफिसर आशीष सिंगला को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से बेसहारा पशुओं को पकड़ते समय उनकी टैगिंग सुनिश्चित करें। टैग पर यूनिक क्यूआर कोड सुनिश्चित करें। क्यूआर कोड में गायों की पूरी डिटेल होनी चाहिए। आयुक्त ने मानेसर स्थित न्यारम दास गौशाला का निरीक्षण करते हुए पाया कि यहां पर गायों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह है। अलग-अलग श्रेणी की गायों को रखने के लिए अलग बाड़े बनाए गए हैं। गायों के भोजन, पानी की व्यवस्था के पूरे इंतजाम है। आयुक्त ने गौशाला कमेटी के सदस्यों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने के लिए कहा। उन्होंने यहां पर गौवंश की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा।

इसपर कमेटी सदस्यों ने हामी भरी। आयुक्त ने कहा कि यहां बनने वाले टीन शेड का निर्माण निगम की कार्यसूची में प्रथम है। अगले 10 दिनों के भीतर इन शैड्स का निर्माण पूरा हो जाएगा। निगम की ओर से कराए जा रहे अन्य कामों को भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। इसके बाद आयुक्त ने गांव कासन स्थित गौशाला का दौरा किया। आयुक्त ने यहां की व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर किया। यहां पर भी गौवंश की संख्या बढ़ाने के लिए गौशाला कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया। जिस पर कमेटी सदस्यों ने हामी भरी। इस दौरान उनके साथ नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एक्सईएन तुषार यादव, एसडीओ अमन राठी, जेई आसिफ खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top