-गुरुग्राम पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज, शुरू की नई पहल
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अभी तक पुलिस यहां शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ही जांच करती रही है, लेकिन अब गुरुग्राम पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। पुलिस अब शराब की तरह ही सूखा नशा करके वाहन चलाने वालों की भी जांच करेगी। इसलिए अब किसी भी तरह का नशा करके वाहन चलाने वाला पुलिस से बच नहीं पाएगा।
मादक पदार्थों का भी सेवन करके लोग गाडिय़ां चलाते हैं। शराब की तरह से सूखा नशा यानी मादक पदार्थ का सेवन करके ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं होता। हर पर हादसों का भय बना रहता है और हादसे भी होते हैं। इसलिए पुलिस ने सूखा नशा करने वालों पर भी शिकंजा कसने की शुरुआत कर दी है। गुरुग्राम पुलिस ने निजी कंपनी डावैल लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर ओरल फ्लूड मोबाइल टैस्ट सिस्टम एंड रैपिड ऑनसाइट ड्रग स्क्रीन मशीन का परीक्षण किया है। सेक्टर-29 पुलिस थाना प्रबंधक निरीक्षक रवि कुमार की टीम ने सूखा नशा का पता लगाने वाली मशीन का गलेरिया मार्केट के पास पुलिस नाका लगाकर परीक्षण किया। इस मशीन से पुलिस ने 25 लोगों की मादक पदार्थ के सेवन की जांच की, जिसमें से छह लोग संदिग्ध/पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल यह चेकिंग ट्रायल बेस पर शुरू की गई है। जिसके सफल नतीजे होने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा शराब सेवन के संबंध में पुलिस चेकिंग की तरह ही अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की भी नियमित जांच की जाएगी।
(Udaipur Kiran) हरियाणा