Haryana

गुरुग्राम: पुलिस ने तलाशे गुम हुए  2400 मोबाइल फाेन

-मोबाइल पाकर लोगों ने जताया पुलिस का आभार

-फोन गुम होने पर सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज कराएं शिकायत

गुरुग्राम, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस ने इस साल अभी तक करोड़ों के गुम हुए मोबाइल ढूंढकर असल मालिकों को सौंपे। सभी पुलिस जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) के पुलिस उपायुक्तों की देख-रेख में एक जनवरी 2024 से 27 नवंबर 2024 तक चारों पुलिस जोनों की साइबर सेल्स की पुलिस टीमों ने ये मोबाइल ढूंढे।

गुरुग्राम की सभी पुलिस जोनों में स्थापित साइबर सेल (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) की पुलिस टीमों को विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें/सूचनाएं प्राप्त होती हैं। सीईआईआर पोर्टल की सहायता से पुलिस टीमों द्वारा प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं में गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर बरामद किया जाता है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। लोग अपने मोबाईल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते हैं। इसलिए अपने मोबाईल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करके मोबाईल फोन को उसके असल मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य करती है। इस साल अभी तक सीईआईआर पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 2397 मोबाईल फोन को ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ 37 लाख, 64 हजार 561 रुपए हैं।

मोबाईल फोन मिले तो थाने में जमा कराएं

गुरुग्राम पुलिस जनता/लोगों से अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार से कोई मोबाइल फोन या कोई अन्य वस्तु मिलती है तो उस वस्तु को अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराएं। सीईआईआर पोर्टल (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाइल फोन उपकरणों को उनके अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाईल फोन के आईएमईआई को बन्द कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है। फिर सीईआईआर पोर्टल पर जाकर मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक कराना होता है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top