-अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को रिहा करने के बदले मांगी थी 27 लाख की फिरौती
गुरुग्राम, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान से अपहरण किए गए बच्चे को गुरुग्राम पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। बच्चे को रिहा करने के लिए अपहर्ताओं ने बच्चे के परिजनों से 27 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात सोहना थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि एक गाड़ी में कुछ व्यक्ति एक लडक़े विष्णु मीणा निवासी कानेटी जिला गंगापुर सिटी (राजस्थान) को जबरदस्ती/अपहरण करके बिठाए हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को ढूंढने के हर सम्भव प्रयास किए गए, जिनके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा पीडि़त लडक़े को सुबह चार बजे नुनहेरा गांव से सकुशल रिकवर करने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लडक़े के अपहरण के संबंध में थाना टोड़ाभीम जिला गंगापुर सिटी (राजस्थान) में 10 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान पुलिस के संबंधित थाना को बच्चे को सकुशल बरामद किए जाने की सूचना दी गई और सभी कनूनी औपचारिकताओं को पूरा करने उपरान्त बच्चे को सकुशल राजस्थान पुलिस के हवाले किया गया।
(Udaipur Kiran) हरियाणा