Haryana

गुरुग्राम: पुलिस ने अपराधों से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को किया जागरुक

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में द्रोण पब्लिक स्कूल में अपराधों से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम में शामिल बच्चे।

-महिला थाना पश्चिम द्वारा द्रोण पब्लिक स्कूल में किया गया जागरुकता कार्यक्रम

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अपराधों से बचाव को लेकर महिला थाना पश्चिम गुरुग्राम की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द्रोण पब्लिक स्कूल में यह कार्यक्रम किया गया। प्रबंधक महिला थाना पश्चिम प्रबंधक निरीक्षक नेहा राठी की पुलिस टीम ने इस जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ/बच्चों को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (पोक्सो एक्ट, बाल किशोर अधिनियम इत्यादि) के बारे में भी जानकारी दी गई।

पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स/स्टॉफ को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डॉयल-112 सेवा के बारे में बताया गया। उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डॉयल-112 ऐप्स को अपने मोबाईल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने के बारे में बताकर बताया गया। पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण पर भी जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा स्टूडेंट्स का ध्यान खेलों की तरफ करते हुए उन्हें खेलों का महत्व बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकरी दी गई। इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से 200 बच्चों को जागरुक करने पर सभी ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top