Haryana

गुरुग्राम: पुलिस ने नौ साल की लापता बच्ची को परिजनों के हवाले किया 

फोटो नंबर-03: बच्ची को परिजनों को सौंपते पुलिसकर्मी।

गुरुग्राम, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नौ साल की एक लापता बच्ची को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-14 पुलिस थाना में एक लावारिस बच्चा घूमता हुआ मिला। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कुंज राठौर पुत्र रिंकू राठौर निवासी भोपाल बताया। उसकी उम्र नौ साल की थी।

पुलिस थाना प्रबंधक के नेतृत्व में महिला मुख्य सिपाही मोनिका ने लावारिस, गुमशुदा बच्चे को उसके घर पहुंचाने के उद्देश्य से बच्चे के माता-पिता व घर का पता करने के प्रयास किए। पुलिस टीम द्वारा काफी सूचनाएं एकत्रित करने के बाद बच्चे के माता-पिता का पता चला कि वे सरस्वती एनक्लेव मारुति कुंज भोंडसी में रहते हैं। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे के परिजनों को बच्चे का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी। बच्चे के परिजनों ने अपने बच्चे को सकुुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top