Haryana

गुरुग्राम: पुलिस ने चार वर्षीय लापता बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर किया परिजनों के हवाले

फाेटाे-7: पुलिस के साथ बच्ची काे लिए हुए परिजन।

गुरुग्राम, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस ने चार वर्षीय लापता बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर परिजनों के हवाले किया।बच्ची काे अपने बीच पाकर परिजनाें ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया।जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2024 को थाना राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम की पुलिस टीम को चार साल की एक लावारिस बच्ची धनवापुर रोड गुरुग्राम के पास मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बच्ची के परिजनों के बारे में पता करने का प्रयास किया गया। बच्ची के परिजन निवासी उन्नाव (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी टेकचंद नगर गुरुग्राम में रहते थे। पुलिस ने बच्ची के परजनों से संपर्क किया। इसके थाद बच्ची को उसके परिजनों के हवाले किया गया। बच्ची के परिजनों को बच्चे का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी। बच्चे के परिजनों ने अपने बच्चे को सकुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top