Haryana

गुरुग्राम पुलिस ने शराब की बोतलों को किया गया नष्ट 

-669 बोतल, 3650 पव्वे व 7.5 पेटी अवैध शराब को किया गया नष्ट

गुरुग्राम, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस द्वारा थाना न्यू कालोनी व थाना शहर में दर्ज एक्साइज एक्ट के केसों में बरामद की भारी मात्रा में अवैध शराब को मंगलवार को नष्ट किया गया। दोनों स्थानों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।

अवैध शराब की लगभग 448 बोतल देशी शराब व 211 बोतल अंग्रेजी शराब को नष्ट करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम के सहायक इंजीनियर आशीष कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। जिनकी मौजूदगी में मंगलवार को थाना न्यू कॉलोनी में दर्ज एक्साइज एक्ट के अभियोगों के तहत बरामद किए गए अवैध शराब की लगभग 448 बोतल देशी शराब व 211 बोतल अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया।

इस दौरान कमेटी के सदस्य आशीष कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट अधिकारी, निरीक्षक अनिल कुमार प्रबंधक थाना न्यू कॉलोनी, मोहर्रर मालखाना विकास थाना न्यू कॉलोनी भी उपस्थित रहे। थाना शहर में एक्साइज एक्ट के तहत बरामद की गई 3650 पव्वे देशी शराब व 7.5 पेटी अंग्रेजी शराब को ड्यूटी मजिस्ट्रेट थाना प्रबंधक शहर गुरुग्राम की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top