Haryana

गुरुग्राम: ब्लैक फिल्म लगाने पर पुलिस ने वसूला दस  दस करोड़ का  जुर्माना 

फोटो नंबर-09: गुरुग्राम में ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी का चालान करते पुलिसकर्मी।

-ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले 9592 वाहन चालकों के किए चालान

गुरुग्राम, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गाडिय़ों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों पर गुरुग्राम की यातायात पुलिस सख्त रही। पुलिस ने एक महीने में 9592 ऐसे वाहन चालकों के करीब 10 करोड़ रुपये के चालान किए, जो कि अपनी गाडिय़ों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चल रहे थे।

पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के नेतृत्व में एक जनवरी से 30 नवंबर 2024 तक ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए गए। इस स्पेशल कैंपेन के तहत शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। इस विशेष अभियान के तहत गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों के कुल 9592 चालान किए गए है, जिनकी कुल जुर्माना राशि 9 करोड़ 59 लाख 20 हजार रुपये है। विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सडक़ों को सुरक्षित बनाना तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। कई बार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गाडिय़ों का शीशा ब्लैक रखते हैं जिससे कि पता ना चले कि अंदर कोई अपराधी बैठा है। गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन है। फिर भी लोग फिर भी नियमों की उल्लंघना करते हैं। इन सबको मध्यनजर रखते हुए यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात नियमों के उल्लंघना करने वालों के खिलाफ चालान व नियमानुसार कार्यवाही की गई। गुरुग्राम पुलिस ने अपील की है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और अपना सफर सुरक्षित बनाएं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के स्पेशल चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top