Haryana

गुरुग्राम पुलिस ने फरीदाबाद से गुजरात जा रही अवैध शराब पकड़ी 

-169 पेटी व आठ बोतल अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से 169 पेटी व 8 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई है।

मंगलवार को अपराध शाखा सेक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से अवैध शराब सप्लाई की सूचना मिली। पुलिस ने अवैध शराब सहित दो आरोपियों मुछा शेख निवासी गांव अपशतीबारी जिला कोकराझार (असम) व अजमल हुसैन निवासी गांव कुरमानपुर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) को सेक्टर-57 गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से एक कार, 68 पेटी कैन बीयर, 8 बोतल व 101 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-56 गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध रूप से शराब को अलग-अलग जगह से लाकर मकान में रखते थे। वहां से अलग-अलग जगह पर भेजते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top