Haryana

गुरुग्राम: पुलिस ने नशा करके गाड़ी चलाती दस महिलाओं समेत एक हजार चालकों को किया काबू 

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम में रात के समय वाहनों की जांच करते यातायात पुलिसकर्मी।

-यातायात पुलिस ने एक जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक की कार्रवाई

गुरुग्राम, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । यातायात नियमों की अनुपालन में गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा इस साल के 20 दिन में नशा करके वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा। नशा करके गाड़ी चला रही दस महिलाओं समेत 1084 वाहन चालकों को पुलिस ने काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि चार वाहनों को भी इस कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया है। एक जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक ड्रिंक एंड ड्राईव करने वालों पर गुरुग्राम यातायात पुलिस सख्त रही। ड्रिंक एंड ड्राईव करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2024 में प्रभावी कार्यवाही करते हुए वर्ष-2023 में 5452 चालान के मुकाबले वर्ष-2024 में 26287 चालान किए गए थे। यह करीब 5 गुणा अधिक चालान थे। गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2022 से अब तक ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले कुल 33904 वाहन चालकों के चालान किए जा चुके हैं। अब 2025 में भी यातायात पुलिस नशा करके वाहन चलाने वालों पर सख्ती दिखा रही है। एक जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राईव) वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हुएचालान किए गए।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज द्वारा यातायात पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष निर्देश देकर तैनात किया गया। जिसमें पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चैकिंग करते हुए 10 महिला वाहन चालकों सहित कुल 1084 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले। उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। इस दौरान चार वाहन को इंपाउंड भी किया गया।

2022 से 2024 तक काटे इतने चालान

गुरुग्राम पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वर्ष-2022 में कुल 1081 चालान, वर्ष-2023 में कुल 5452 चालान और वर्ष-2024 में कुल 26287 चालान किए गए थे। यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है। गुरुग्राम पुलिस आप सभी से अपील करती है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें व किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको/मालिकों के नियमानुसार चालान किए जाते है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अनुपालन में तथा यातायात के व्यवस्थित, सुगम, सुचारू व सुरक्षित संचालन के उद्देश्य से भविष्य में भी नाके लगाकर तथा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top