Haryana

गुरुग्राम पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को किया काबू 

-लोन रिकवरी के लिए लोगों की फोटो मॉर्फ करके करते थे ठगी

-आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद

गुरुग्राम, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एप के माध्यम से लिए गए लोन की रिकवरी के लिए लोगों की फोटो मॉर्फ करके ठगी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान कपिल निवासी गांव बास जिला चरखी दादरी व हिमांशु निवासी गांव सैनीपुरा, हांसी जिला हिसार के रुप में हुई। थाना साइबर अपराध पूर्व प्रबंधक ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी कपिल को यू-ब्लॉक डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम से तथा आरोपी हिमांशु को राजीव नगर सेक्टर-13 गुरुग्राम से काबू किया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी हिमांशु को किसी चाइनीज व्यक्ति से फ्लैकसी लोन कंपनी ऐप के माध्यम से लिए हुए लोन की रिकवरी के लिए डाटा तथा लोन लेने वाले व्यक्तियों की फोटो मिलती थी। इसके बाद आरोपी हिमांशु उस डेटा तथा फोटो को आरोपी कपिल को उपलब्ध करवाता था। आरोपी कपिल उन फोटो को मॉर्फ करके अश्लील रूप देकर लोगों से लोन रिकवरी का दबाव बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी हिमांशु कैश फिश प्लस, बजाज ब्रोकिंग, कैश मी, माई कैश इन कैश, फ्लेक्सी लोन, रिच कैश प्रो, यू-लोन, फ्लैश वॉलेट, एचडी लोन, एचडी लोन बाजा, फैमिली प्लान, पॉकेट मैन, क्रेडिट बी, फेयर मनी, फिनिशैल पे, मनी व्यू आदि नाम से लोन रिकवरी का काम करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से ठगी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किए गए चार मोबाईल फोन व सिम कार्ड बरामद किए गए है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top