Haryana

गुरुग्राम: प्राथमिकता से लोगों की समस्याओं का हो समाधान: निशांत यादव 

-प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के चारों ब्लॉकों में 22 अक्टूबर से शुरू किए गए समाधान शिविरों में जिले की जनता पहुंचकर अपनी समस्याओं का शीघ्रता और मौके पर समाधान करवा सकते हैं। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मुताबिक सभी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्य रूप से स्वामित्व योजना व प्रॉपर्टी आईडी से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस को हर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय व नगर परिषद सोहना व पटौदी सहित नगर पालिका फर्रुखनगर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शक्रवार को सभी स्थानों पर 16 शिकायतों की सुनवाई की गई। जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा निवारण की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्य दिवस पर ये शिविर सुबह 9 से 11 बजे तक एक महीने तक लगातार आयोजित किए जा रहे है।

डीसी ने बताया कि विशेष तौर पर स्वामित्व स्कीम से जुडी हुई ग्रामीणों की समस्या का समाधान शिविर में प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। प्रतिदिन समाधान शिविर में किए गए कार्यो की रिपोर्ट मुख्यालय पर सीनियर अधिकारियों को भेजी जाएगी, इसमें किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। समाधान शिविर में बीडीपीओ, एसईपीओ, ग्राम सचिव, पटवारी तथा संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहकर समस्याओं का निपटारा करेंगे। डीसी ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कर्मचारी व अधिकारी अपने अपने ब्लॉकों में ग्रामीण आंचल के लोगों को समाधान शिविर के बारे में जागरूक करें ताकि ग्रामीण इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top