Haryana

गुरुग्राम: बरसात के बीच बिजली की घंटों तक कटौती से लोग हुए परेशान

-घंटों तक बिजली नहीं होने से बीमार लोग हुए बेहाल

गुरुग्राम, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार की रात को गुरुग्राम में बरसात भी आफत बनकर बरसी। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। हाइवे से लेकर शहर की सडक़ें तक पानी से लबालब भरी रहीं। घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। इसी दौरान बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी गई। जिससे आमजन व बीमार लोग परेशान रहे।

बुधवार की शाम को बरसात शुरू होने के साथ ही बिजली विभाग ने शहर के अनेक क्षेत्रों में बिजली काट दी थी। बिजली की कटौती बरसात से पहले भी कई-कई घंटे तक बिजली काटी गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड को सोशल मीडिया पर अपनी बिजली संबंधी समस्या को टैग करते हुए सेक्टर-17ए में रहने वाली मानसी गोयल नामक महिला ने लिखा है कि-मेरे पिताजी को रात में सोने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। करीब 6 घंटे से बिजली नहीं है। हमारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खाली होने वाला है। कृपया बिजली की व्यवस्था में मदद करें, अन्यथा यह मेरे लिए बहुत बड़ी समस्या होगी। पालम विहार निवासी अर्पित कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट व डीएचबीवीएन को टैग करते हुए लिखा कि-हम मेट्रो सिटी में रह रहे हैं। पिछले 6 घंटों से पालम विहार में बिजली नहीं है।

अशोक विहार फेज-3 में रहने वाले निखिल ने भी बिजली की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रात को करीब दो बजे उनकी कालोनी में लाइट आई है। इससे पहले सब दिक्कत झेलते रहे। उनकी मां की तबियत खराब थी, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से लाइट देने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। शिकायत केंद्र पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया। ओमनगर निवासी राजेश यादव ने बताया कि बुधवार शाम को 6 बजे लाइट काटी गई थी। फिर 10 बजे आई। आधा घंटे लाइट मिली और फिर काट दी गई। इसके बाद लाइट गुरुवार सुबह 8 बजे आई है। लाइट काटने को लेकर बिजली विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी। जेई, लाइनमैन के फोन बंद रहे। लोग परेशान होते रहे। एसडीओ ने फोन नहीं उठाया। अब शिकायत कहां पर की जाए।

गढ़ी-हरसरू निवासी राजेंद्र भारद्वाज ने कहा कि बरसात से पहले से ही बिजली के घंटों तक कट लगाए जा रहे हैं। ना दिन में चैन है ना रात में नींद आ रही है। शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। आमजन की ओर से दी गई जानकारी पर हम कह सकते हैं कि बिजली विभाग दावे तो बड़े-बड़े करता है, लेकिन जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। लाइट सिर्फ बिजली विभाग के रजिस्टर में दर्ज होने वाले आंकड़ों में ही आ रही है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top