Haryana

गुरुग्राम: विपक्षियों की भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सोच: नायब सिंह सैनी 

फोटो नंबर-03: गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

-चुनाव में कोई पोर्टल बंद करने की बात कह रहा था तो कोई अपना घर भरने की

-एक प्रत्याशी ने तो 50 वोटों पर एक नौकरी देने का किया था ऐलान

गुरुग्राम, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार को यहां राज्य स्तरीय सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। चुनाव के समय की बातों को उन्होंने सांझा करते हुए कांग्रेस को घेरा। कांग्रेस के नेताओं द्वारा चुनाव में दिए गए भाषणों के अंश भी अपने भाषण में बताए। बुधवार काे यहां एसजीटी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाल ही के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के एक प्रत्याशी ने तो अपना राज आने पर पोर्टल बंद करने, एक अन्य प्रत्याशी ने पहले अपना घर भरने तक की बातें कही। इतना ही नहीं, विपक्ष के एक अन्य प्रत्याशी ने तो 50 वोटों पर एक नौकरी देने तक का ऐलान किया था। उनकी यह सोच सुशासन की सोच नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सोच है।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव परिणमों से पहले उन्होंने युवाओं से वादा किया था कि वे 25 हजार युवाओं को पहले सरकारी नौकरी ज्वाइन करवाएंगे, उसके बाद स्वयं शपथ ग्रहण करेंगे और अपने इस वायदे को उन्होंने पूरा करके दिखाया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गांरटियों पर अपने समर्थन की मोहर लगाकर सुशासन की सरकार को बरकरार रखने के लिए हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में की गई सुशासन की ये पहलें प्रमाण हैं कि सुशासन हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं, बल्कि विकसित हरियाणा-विकसित भारत की आत्मा है।

समाज के हर वर्ग से जुड़े लोगों का जीवन हुआ आसान: विवेक जोशी

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार लगातार सुशासन की पहल कर रही है। आमजन द्वारा शिकायतें दर्ज़ करवाने और उनके त्वरित समाधान के लिए सी.एम. विंडो की बात हो, समय पर काम न होने पर स्वत: अपील के लिए ऑटो अपील सॉफ्वेयर की लॉन्चिंग हो, या फिर किसान को बिजाई से लेकर फसल बेचने तक की सुविधा सिंगल प्लेटफार्म पर प्रदान करने के उद्देश्य से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की शुरुआत करना हो, राज्य सरकार ने ऐसी अनेक पहल की हैं, जिनके माध्यम से समाज के हर वर्ग से जुड़े लोगों का जीवन आसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता से सकारात्मकता आती है और जब सकारात्मकता प्रबल होती है तो नकारात्मकता का भाव धीरे-धीरे क्षीण होता जाता है। इसी सोच के साथ, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत 31 जनवरी, 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत राज्य सरकार की कार्यालय प्रक्रिया नियमावली में दिए दिशा-निर्देशों के अनुरूप दस्तावेज रिटेंशन को सुव्यवस्थित करने और अप्रचलित रिकॉर्ड को हटाने के साथ ही रिकॉर्ड प्रबंधन पर भी बल दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top