Haryana

गुरुग्राम: अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स प्रदेश में दो दिन तक जताएंगी विरोध

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम में अपनी मांगों को लेकर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में पीएमओ व सेक्टर-31 पॉलिक्लीनिक में अधिकारी को पत्र सौंपती नर्सिंग ऑफिसर्स।

-गुरुग्राम में अधिकारियों को पत्र सौंपकर दी यह जानकारी

-पहले दिन ड्यूटी पर लगाएंगी ब्लैक बैज, दूसरे दिन करेंगी सीएम आवास का घेराव

गुरुग्राम, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की गुरुग्राम शाखा की ओर से नर्सिंग की लंबित मांगों को सरकार द्वारा पूरी नहीं करने के विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन सक्रिय हो गई है। विरोध जताने के लिए दो दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। इस संदर्भ में सोमवार को यहां सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल व सेक्टर-31 पॉलिक्लीनिक में अधिकारियों को सूचना पत्र दिए गए।

अधिकारियों को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की ओर से नर्सिंग ऑफिसर्स की मांगों-नर्सिंग अलाउंस केंद्र के समान 7200 रुपये करने, गु्रप सी से गु्रप बी में शामिल करने के लिए बार-बार स्वास्थ्य विभाग व सरकार से आग्रह किया जाता रहा है। स्वास्थ्य विभाग व सरकार द्वारा इन मांगों पर अभी तक कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। बीती 18 जुलाई 2024 को भी एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता से हिसार में मुलाकात की थी। उन्हें इन मांगों के लिए अवगत कराया गया था। उन्होंने भी इस बारे में कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इन मांगों को लेकर मिनट्स भी जारी हो चुकी है। मांगें पूरी नहीं किए जाने पर नर्सिंग ऑफिसर्स में भारी रोष है। इसलिए जिला के सभी नागरिक अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच में नर्सिंग ऑफिसर्स दो दिन का विरोध कार्यक्रम करने जा रही हैं। पहले दिन 23 जुलाई को ड्यूटी पर ब्लैक बैज लगाकर नर्सिंग ऑफिसर्स विरोध करेंगी। इसके बाद 28 जुलाई को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top