-राजस्थान में बीकानेर के पास सडक़ दुर्घटना में हुई थी मौत
-गुरुग्राम के सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में कार्यरत थीं नर्सिंग ऑफिसर रितु यादव
-रितु यादव के पति अजय कुमार हरियाणा पुलिस गुरुग्राम में थे कांस्टेबल
-कांस्टेबल अजय कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंची गुरुग्राम पुलिस की टुकड़ी नारनौल, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम में नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में कार्यरत रहीं नर्सिंग ऑफिसर रितु यादव (28) व हरियाणा पुलिस गुरुग्राम में कांस्टेबल उनके पति अजय कुमार (30) का पैतृक गांव मिर्जापुर बाछोद (जिला नारनौल) में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। उनका पांच साल का बेटा है। अजय कुमार के पिता करतार सिंह अटेली खंड विकास कार्यालय में एबीपीओ पद पर रहे हैं।
रविवार को दोनों का पार्थिव शरीर पैतृक गांव मिर्जापुर में लाया गया। पैतृक गांव मिर्जापुर बाछोद में अंतिम संस्कार किया गया। गुरुग्राम से गांव मिर्जापुर बाछोद पहुंची पुलिस की टुकड़ी ने दिवंगत कांस्टेबल अजय कुमार को सलामी दी। अजय के बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। मृृतक दंपति का पांच साल का एक बेटा है।
गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 की नर्सिंग ऑफिसर ऋतु यादव (28), उनके हरियाणा पुलिस ने कांस्टेबल पति अजय कुमार (30) और अभिषेक (28) व अभिषेक की पत्नी नचिता कार में राजस्थान घूमने जा रहे थे। शनिवार को जब वे बीकानेर के पास नेशनल हाइवे पर झंझेऊ गांव के पास पहुंचे तो कोहरे में सामने से आ रहे राजस्थान रोडवेज की बस के साथ उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। नर्सिंग ऑफिसर ऋतु व उनके पति अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक व उसकी पत्नी नचिता को घायलावस्था में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल अभिषेक और नचिता को श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया। जहां बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में दोनों उपचाराधीन हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा