Haryana

गुरुग्राम: मातृ शक्ति ने संभाली मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव के प्रचार की कमान

फोटो नंबर-04: मानेसर नगर निगम क्षेत्र में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल के समर्थन में प्रचार करती महिलाएं।

-सरपंच सुंदर लाल यादव के लिए महिलाएं कर रही हैं मजबूती से चुनाव प्रचार

-ट्रिपल इंजन की सरकार से मानेसर का विकास पकड़ेगा रफ्तार: सुंदर लाल यादव

गुरुग्राम, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मानेसर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल के प्रचार की कमान मातृ शक्ति ने संभाल ली है। मंगलवार को सरपंच सुंदर लाल की धर्मपत्नी समेत क्षेत्र की अनेक महिलाएं चुनाव प्रचार सामग्री लेकर प्रचार के लिए निकलीं। सरपंच सुंदर लाल द्वारा जनसेवा के किए गए कार्यों को लोगों के बीच सांझा किया और कमल के फूल पर वोट देकर उन्हें मेयर बनाने का आग्रह किया।

आगामी दाे मार्च को होने वाले नगर निगम मानेसर के चुनाव को लेकर टीम सुंदर लाल पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। महिलाएं चुनाव प्रचार में क्षेत्र के गांव-गांव जाकर टीम चुनाव प्रचार कर रही हैं। भाजपा के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव की धर्मपत्नी ने मानेसर नगर निगम के गांव शिकोहपुर में महिलाओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। घर-घर जाकर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। मेयर बनकर क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को भी उन्होंने महिलाओं के साथ सांझा किया। उन्हें प्रचार सामग्री सौंपते हुए भाजपा को 2 मार्च को वोट देने की अपील की। ग्रामीण महिलाओं ने खुले मन से सरपंच सुंदर लाल का समर्थन करते हुए उन्हें ही मेयर चुनने की भरोसा और आशीर्वाद दिया। लंबे समय से क्षेत्र की सेवा में जुटे सुंदर लाल यादव मानेसर निगम के हर गांव में अपनी विशेष पहचान रखते हैं। उनकी सेवा की भावना से हर कोई उनका कायल है।

उधर, मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार मानेसर में बनने जा रही है। जनता ने नामांकन कार्यक्रम में जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है, उससे यह तय हो गया है कि जनता भाजपा को चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मानेसर क्षेत्र का समग्र विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। मानेसर नगर निगम में गांव भी काफी लगते हैं। गांवों में हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज, सफाई के सभी काम बेहतर करवाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top