Haryana

गुरुग्राम: दिवाली पर दुल्हन की तरह सजाए मॉल व बाजार

फोटो नंबर-04: दीवाली के अवसर पर गुरुग्राम में सजा मॉल।
फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में दीवाली के अवसर पर सदर बाजार में भीड़।

-गुरुवार, शुक्रवार को मनाई जाएगीह दीवाली

-बाजारों में लगी है उपहार खरीदने वालों की भीड़

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन तिथियों की गणना करने वाले पंडितों के अनुसार इस बार दीपावली 31 अक्टूबर व व एक नवम्बर दोनों दिन मनाई जा सकती है। देश के अधिकांश क्षेत्रों में आज ही दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित किया है। दीयों का पर्व दीपावली को लेकर लोग तैयारियों में जुटे हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार, सोहना चौक, जैकबपुरा, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड स्थित बाजारों सहित शहर के एमजी रोड स्थित शॉपिंग मॉल्स में शहरवासी व ग्रामीण खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी इन बाजारों व मॉल्स में भारी भीड़ दिखाई दी। दीपावली का पर्व आज वीरवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया हुआ है। शहर के सभी ज्वैलर्स के यहां भी ज्वैलरी खरीदने वालों का तांता लगा रहा। मिठाईयां व ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर भी खरीददारों की भारी भीड़ दिखाई दी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फूलों की भी खूब बिक्री हो रही है। गुडगांव के आस पास के क्षेत्रों से ही नहीं अपितु राजस्थान तक से भी फूल गुरुग्राम में के लिए लाए गए हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष फूलों के दामों में वृद्धि दिखाई दे रही है। शहर के मंदिरों में भी दीपावली के अवसर पर खूब चहल पहल दिखाई दे रही है। मंदिरों को ही नहीं अपितु गुरुद्वारों को भी दुल्हन को तरह सजाया गया है। मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वालों की भी भारी भीड़ उमड़ रही है।

पुलिस प्रशासन भी है सतर्क

पुलिस प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हुए हैं। शहर के मुख्य सदर बाजार सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की पीसीआर तैनात की गई है। पुलिसकर्मियों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

सभी सरकार अस्पताल भी अलर्ट पर

सिविल अस्पताल में भी चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, ताकि आग से झुलसे मरीजों का ईलाज किया जा सके। वैसे प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले बम-पटाखों पर रोक लगाई हुई है। ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए हैं। इस सबके बावजूद भी चोरी छिपे उच्च क्षमता वाले पटाखों की बिक्री हो रही है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top