Haryana

गुरुग्राम: सफाई का युद्ध स्तर पर काम करके शहर को बनाएं बेहतर: अशोक गर्ग 

फोटो नंबर-04: गुरुग्राम नगर निगम में सफाई के विषय पर अधिकारियों की बैठक लेते निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग।

-निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सफाई व्यवस्था को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक

गुरुग्राम, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों तथा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था एक महत्वपूर्ण मुद्दा है तथा नागरिकों को बेहतर सफाई उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निगम सफाई कर्मचारियों सहित निजी एजेंसियां भी लगी हुई हैं। अब हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द स्थिति को बेहतर बनाया जाए। इसके लिए सभी संयुक्त आयुक्तों सहित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक धरातल पर अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि मुख्य सडक़ों ग्रीन बैल्ट व सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई हो तथा कहीं पर भी कचरा पड़ा हुआ ना मिले। उन्होंने सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी कहा कि धरातल पर उनका काम जनता को नजर आना चाहिए।

पॉलीथीन के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान

बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया हुआ है। सरकार द्वारा लागू प्रतिबंधों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए धरातल पर बड़े स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत चारों जोन में 2-2 विशेष टीमें गठित होंगी, जो सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग, बिक्री व भंडारण करने वालों के चालान करेंगी।

बल्क वेस्ट जनरेटर मॉनिटरिंग सेल की गई गठित

बैठक में बताया गया कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत निगम क्षेत्र के सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल गठित की गई है। इसमें सेवानिवृत्त कर्नल संजय पांडे को चीफ ऑफिसर बनाया गया है। सैल में जोन वाइज इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। यह सैल विशेष रूप से बीडब्ल्यूजी के यहां दौरा करके नियमों की पालना बारे निरीक्षण करेगी तथा नियमों की पालना नहीं पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना व अन्य कार्रवाई करेगी। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह व डा. सुभिता ढाका, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव सहित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक तथा सफाई व्यवस्था में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top