Haryana

गुरुग्राम: गुम हुए 22 लाख रुपये के मोबाइल तलाशकर मालिकों को सौंपे

फोटो नंबर-08: असल मालिकों को उनके मोबाइल ढूंढकर सौंपते पुलिस उपायुक्त अपराध नीतीश अग्रवाल।

-साइबर सेल मुख्यालय पुलिस का लोगों ने किया धन्यवाद

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल ढूंढकर गुरुवार को असल मालिकों को सौंपे हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 22 लाख रुपये है।

पुलिस उपायुक्त अपराध नीतीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्य सिपाही सुशील इंचार्ज साइबर सेल मुख्यालय गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से मोबाईल फोन्स गुम होने के सम्बन्ध मिली शिकायतों/सूचनाओं पर कार्रवाई की।

सीईआईआर पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 110 मोबाईल फोन को ढूंढ निकाला।इन मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपए है। साईबर सेल मुख्यालय की पुलिस टीम ने ढूंढक़र बरामद किए गए 110 मोबाईल फोन के असल मालिकों को गुरुवार को पुलिस उपायुक्त अपराध के कार्यालय में बुलाया। उन्हें नीतीश अग्रवाल ने सम्मानपूर्वक मोबाइल सौंपे। एक जनवरी से 24 अक्टूबर 2024 तक 310 मोबाइल फोन को ढूंढा गया है। जिनकी कीमत 62 लाख रुपये 20 हजार रही। सभी मोबाइल मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top