-कश्मीर के छात्र-छात्राओं ने हीरो मोटोकॉर्पकंपनी में दिखाई औद्योगिक प्रगति
गुरुग्राम, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित कश्मीरी युवाओं के शैक्षणिक भ्रमण एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। जम्मू-कश्मीर राज्य से आए छात्र-छात्राओं के दल ने इस कार्यक्रम को उनके जीवन का सर्वोत्तम उपयोगी टूर बताया।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला प्रभारी सारिका ने बताया कि कश्मीर के युवाओं को देश की औद्योगिक प्रगति दिखाने के लिए उन्हें हीरो मोटोकॉर्प का दौरा करवाया गया। इस दौरान उन्होंने देखा कि मोटर साइकिल का निमाज़्ण किस प्रकार से किया जा रहा है और इसमें कौन-कौन सी नवीनतम तकनीक अपनाई जा रही है।
हीरो मोटोकॉर्प के प्रशानिक हेड मेजर अंशुमान ने इन युवाओं को कंपनी का कारखाना दिखाया।
सारिका ने बताया कि भ्रमण पर आए युवाओं को सेक्टर-43 के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में हरियाणा प्रदेश की शैक्षिक उन्नति से परिचित कराया गया। स्कूल भ्रमण के दौरान कश्मीरी युवाओं और हरियाणा के युवाओं का सांस्कृतिक आदान-प्रदान उनके लोक नृत्य के साथ हुआ। साथ ही एक हेल्दी स्पोट्र्स कंपीटिशन भी आयोजित किया गया। स्कूल प्राचार्य दिनेश जुनेजा व उप प्राचार्य सुनील यादव ने सभी कश्मीरी युवाओं का स्वागत एवं मार्गदर्शन किया। इससे पहले कश्मीर के युवाओं को दिल्ली में इंडिया गेट, चिडिय़ाघर और कुतुब मीनार दिखाई गई। कश्मीर के युवाओं ने कहा कि यह टूर उनके लिए काफी सदुपयोगी रहा है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा