Haryana

गुरुग्राम: साइबर ठगी से बचना है तो किसी तरह के लोभ में न आएं: प्रियांशु दिवान

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में थाना पालम विहार व थाना शहर सेक्टर-5 के क्षेत्र में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान।

-साइबर अपराध के प्रति जागरुकता में जुटी गुरुग्राम पुलिस

-लगातार अभियान चलाकर लोगों को साईबर ठगी से बचाने का प्रयास

गुरुग्राम, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को साइबर अपराधों से बचाने के लिए लागातर जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को विभिन्न सोसायटी, सेक्टर के आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करके साईबर अपराधों के बारे में चर्चा की।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध गुरुग्राम प्रियांशु दीवान की अध्यक्षता में थाना पालम विहार व थाना शहर सेक्टर-5 के क्षेत्र में स्थित विभिन्न आवासीय सोसायटी, सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ जागरुकता बैठक हुई। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्षों/पदाधिकारियों को बताया गया कि साइबर जागरूकता के लिए गुरुग्राम की सभी सोसायटियों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, गांवों के सरपंचों को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करेगी, ताकि लोगों को साईबर ठगी/धोखाधड़ी से बचाया जा सके। साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को जागरुक करते हुए प्रियांशु दीवान ने कहा कि वर्तमान में साईबर ठग आए दिन नए-नए तरीके से लोगों अपना शिकार बना रहे हैं। साईबर ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते है। साइबर ठग लोगों को मानसिक व सामाजिक रूप से तंग करते हैं। उनके साथ ठगी करके आर्थिक नुकसान पहुंचाते है। इसलिए हमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना है। साईबर ठग अच्छे मुनाफे का लालच देकर, शेयर बाजार में निवेश कराकर, कस्टम अधिकारी/पुलिस अधिकारी बनकर आपके किसी पार्सल में कोई संदिग्ध वस्तु होने पर केस में फंसाने के नाम पर या नो-ऑब्जेक्शन-सर्टिफिकेट जारी करने के नाम पर रुपये वसूल करके ठगी करने की वारदात को अंजाम देते हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी अंजान स्त्रोत से प्राप्त लिंक पर क्लिक ना करें। ऑनलाइन वाइन-डिलीवरी के लिए गूगल पर कस्टमर नम्बर सर्च ना करें, अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। हमें अच्छे से समझना चाहिए कि साईबर अपराध क्या है और इससे बचने के लिए साइबर सुरक्षा की जानकारी रखना हमारे लिए कितनी आवश्यक है। साईबर सुरक्षा की जानकारी होना ही आपको साइबर ठगों से बचा सकती है। साइबर अपराधों व साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी रखें व जागरूक रहे, ताकि कोई साइबर ठग आपके साथ किसी प्रकार से कोई ठगी/फ्रॉड ना कर सके। साइबर अपराध होने पर जल्दी/तुरंत अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर दर्ज कराए, ताकि साइबर ठगी की वारदात को निष्क्रिय किया जा सके। इस दौरान सोसायटियों व सेक्टरों के पदाधिकारियों को साइबर मार्शल ग्रुप में जोड़ा गया।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top